Ukraine Russia LIVE Update: zelensky के महल पर पुतिन का ताबड़तोड़ हमला! War News | Ukraine Conflict

जबकि 65 लाख से ज्यादा यूक्रेन देश में ही बेघर हो गए हैं वहीं अब तक यूक्रेन के 10000 आम नागरिकों की मौत हुई है जबकि 18500 लोग घायल हुए हैं यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 3.92 लाख सैनिकों को मार दिया है लेकिन इन तमाम दावों के बावजूद हकीकत यह भी है कि रूस ने यूक्रेन के बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया है अब आप यह भी जान लीजिए कि 24 फरवरी 2022 से अब तक रूस यूक्रेन के कितने हिस्से पर कब्जा कर चुका है यूक्रेन की डीप स्टेट टे ग्रा चैनल की रिपोर्ट का दावा है कि रूस ने यूक्रेन की 62000 वर्ग किलोमीटर से ज्यादा जमीन पर कब्जा कर लिया है दावा तो यहां तक किया गया है कि रूस अब तक यूक्रेन के पांचवें हिस्से पर कब्जा कर चुका है यूक्रेन के डॉनेस खेरसन लोहानस और जफोर जिया इलाके रूस के कब्जे में आ चुके हैं इधर आईड का अनुमान बेहद चौकाने वाला है आईड का कहना है कि रूस 1 लाख वर्ग किलोमीटर से अधिक इलाके को कंट्रोल कर चुका है यानी कागजों में यूक्रेन जीत रहा है और जमीन पर रूस जीत रहा है यूक्रेन और नेटो मिलकर भी रूस से जमीन पर सीधा मुकाबला नहीं कर पा रहे हैं हालात यह हो गए हैं कि यूक्रेन 1500 किमी दूर से रूस में हमले कर रहा है दावा किया जा रहा है कि जब से युद्ध शुरू हुआ है उसके बाद से यूक्रेन ने पहली बार 1500 किमी दूर से हमला किया है यूक्रेन ने दक्षिणी रूस में दो ते दीपों को भी निशाना बनाया है यूक्रेन दावों के मुताबिक की के ड्रोन ने रूस के दक्षिणी कातो ्र क्षेत्र में अनापा शहर के पास दो तेल टीपो पर भी हमला किया है जिससे रात में बड़े पैमाने पर आग लग गई इधर पुतिन के बेहद वफादार रूसी गणराज्य के चैतन्या नेता रमजान कादिर ने बड़ा दावा किया है कादिर के मुताबिक वो दिन दूर नहीं जब यूक्रेन को जंग में बुरी तरह से हरा देंगे यूक्रेन को दो हिस्सों में फाड़ देंगे और यू क्रेनी राष्ट्रपति लेमर जेलेंस्की को मजबूर कर देंगे कि हमारे सामने खड़ा हो और मेज पर रखे सरेंडर के कागजों पर साइन करें पुतिन को जितना इलाका चाहिए होगा उतना इलाका हम छीन लेंगे ऐसे हालातों की वजह से ही रूस को अब पोलैंड की तरफ से नेट के 32 देश मिलकर घेर रहे हैं जरा देखिए इस वक्त नेटो और रूस के बीच क्या चल रहा है रूस के रक्षा मंत्री सरगेई शोग का दावा है कि रूस की सीमा पर टो के 123000 सैनिक मौजूद हैं इस बीच यूएस के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने यूक्रेन के लिए 6 अरब डॉलर की सहायता देने वाला प्रस्ताव पारित कर दिया है जो रूस के लिए गंभीर खतरे वाली बात है खतरे को देखते हुए रूस ने भी अपनी तैयारी पूरी कर ली है रूस के रक्षा मंत्री का दावा है कि रूस की सीमा पर नेटो के 300 टैंक और 800 आर्म व्हीकल तैनात है जबकि 90 हज नेटो सैनिक अलग-अलग तरह के अत्याधुनिक हथियारों के साथ लिथुआनिया आ गए रूसी रक्षा मंत्री सरके शोगो ने यह भी दावा किया है कि रूस ने लेनिनग्राड सेंट पीटर्सबर्ग इलाके में 7000 घातक हथियारों को भेजा है इसके अलावा रूस की राजधानी मॉस्को में भी 2400 आधुनिक हथियारों को तैनात किया गया है अब ऐसे हालात में भी रूस के राष्ट्रपति पुतिन यूक्रेन पर हमले तेज क्यों कर रहे हैं इसका सीधा सा जवाब है पुतिन का टारगेट सिर्फ यूक्रेन नहीं है बल्कि अब यूरोप हो चुका है इजराइल हमा मास युद्ध से बहुत बड़ी खबर युद्ध में अब तक इजराइल का साथ दे रहे अमेरिका ने यूटन ले लिया है अमेरिका ने इजराइल की बम सप्लाई रोक दी है और अब इजराइल के प्रधानमंत्री ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो वह अपने नाखूनों से भी लड़ेंगे लेकिन हमस को जिंदा नहीं छोड़ेंगे नेतनयाहू को बाइड ने बम देने से मना किया रफा का बारूदी तांडव देख अमेरिका स युद्ध में इजराइल की जीत अब नामुमकिन है अब नेतर याहू के पास एटम बम का ऑप्शन इजराइल ने गाजा की तबाही के बाद रफा को बारूदी कब्रिस्तान बना दिया है लेकिन हमास के लड़ाके झुकने को तैयार नहीं इजराल फोर्स रफा फ्रंट पर चुनचुन कर हमास के अड्डे तबाह कर रही है लेकिन हमास फाइटर्स पलटवार में देर नहीं लगा रहे इस बारूदी टकराव के बीच इजराइल को सबसे करारा झटका लगा है झटका अमेरिका नहीं दिया है इजराइल के जिगरी अमेरिका ने युद्ध के बीच सबसे विध्वंसक बम की सप्लाई रोक दी अमेरिका के इस फैसले ने नेतनयाहू का दिमाग घुमा दिया है क्योंकि इजराल रफा फ्रंट पर जीत के साथ हमास के सफाई के करीब पहुंच चुका है लेकिन युद्ध में सबसे बड़े सपोर्टर से मिले सेट बैक ने इजराइल को बुरा फंसा दिया है क्योंकि अमेरिका के जिन बमों के दम पर इजराइल हमास की बर्बादी का प्लान बनाकर आगे बढ़ रहा था वो मिशन अब अधर में लटक गया है असल में अमेरिकी हथियार की सप्लाई पर लगे ब्रेक में इजराइल पोर्ट्स को रफा के ट्रैप ने फंसा दिया है इसी हफ्ते इजराइल ने रफा में फुल फलेश मिलिट्री ऑपरेशन का आगाज किया है इजराइली डिफेंस फोर्स ने मिलिट्री ऑपरेशन से पहले एक लाख फिलिस्तीन को इलाके से बाहर जाने की वानिंग भी दी थी इजराइल के लोगों को मुसी में महफूज ठिकाने पर जाने की अपील के बाद ऑपरेशन तेज किया इजराल के टैंकों ने रफा में अंधा धुंद बारूदी गोले दागकर भीषण तबाही मचाई थी इजराइल के हमले में हमास के 22000 लड़ाकों की मौत की भी जानकारी सामने आई इस इजराइल डिफेंस फोर्सेस का दावा है कि गाज के रफ्फा इलाके में उसकी चार बटालियन मौजूद है ये बटालियन इजराइली सेना के आदेश पर कई फ्रंट पर हमले को अंजाम दे रही हैं इजराइल के इस मिलिट्री ऑपरेशन को जंग के आखिरी पड़ाव के तौर पर देखा जा रहा है इजराइली सेना के मुताबिक रफा इलाके को जल्द खाली कराया जाएगा एक अनुमान के मुताबिक रफा में इस वक्त 14 लाख लोग हैं इनमें ज्यादातर वो लोग हैं जो इजराइली ऑपरेशन शुरू होने के बाद गाजा के अलग-अलग हिस्सों से भागकर यहां पनाह लेने पहुंचे हैं हाल ही में इजिप्ट और अमेरिका के कुछ डिप्लोमेट्स इजराइल गए थे रिपोर्ट्स के मुताबिक इन लोगों ने इजराइल को धमकी दी थी कि अगर उसने रफा में मिलिट्री ऑपरेशन शुरू किया तो यूरोप और इजराइल के बीच सिक्योरिटी ट्रीटी रद्द कर दी जाएगी इजराइल ने सभी धमकियों को नजरअंदाज कर रफा में बारूद बरसाना बंद नहीं किया खासकर अमेरिका से मिले हथियारों के इस्तेमाल से इजराइल रफा को धुआ धुआ कर रहा है जिसका अमेरिका में घनघोर विरोध शुरू हुआ अमेरिका की यूनिवर्सिटीज में उपद्रव मचने के बाद वाइडन ने इजराइल की बम सप्लाई ठप्प करने का ऐलान कर दिया अमेरिका के रक्षा काउंसिल के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने इजराइल को हमास के खिलाफ दूसरे तरीके आजमाने की हिदायत तक दे डाली है बम सप्लाई बंद करने के बाद हमास को दूसरे तरीके से हैंडल करने की नसीहत इजराइल को रास नहीं आ रही है जिससे दोनों देशों के मतभेद खुलकर सामने आ गए हैं वाइडन प्रशासन ने यह भी दावा किया है कि इजराइल ने अमेरिकी हथियारों का बीजा इस्तेमाल कर अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन किया है अमेरिकी संसद में सबूतों वाली रिपोर्ट भी जल्द पेश हो सकती है अमेरिकी मीडिया हाउस न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक अमेरिका ने इजराइल को गाजा में जंग के बीच 155 मिलीमीटर के 5229 ए 795 आर्टिलरी शेल्स होवे तोपों के लिए 300 गोले भेजे हैं इजरायल को 12 मिलियन डॉलर के डम बम भी दिए गए हैं जिनमें जीपीएस लगाकर उन्हें सरी का हमला करने में कारगर बनाया जा सकता है इसके अलावा एयर डिफेंस सिस्टम टैंक हेल फायर मिसाइल और कंधे पर रखकर चलाए जाने वाले रॉकेट भी भेजे हैं इसके अलावा 250 से 2000 पाउंड के बम भी दिए गए हैं इजराइल के पास मौजूद यही अमेरिकी हथियार उसके लिए सिरदर्द बन गए हैं क्योंकि इजराइल ने गाजा और रफा को इन्हीं हथियारों से बहला रखा है इस इसलिए अमेरिका इजराइल को दूसरे तरीके से हमास से निपटने की नसीहत दे रहा है मगर इजराइल ज्यादा से ज्यादा जोर लगाकर रफा पर अजी बढ़त बनाने की कोशिश की चुका है इस बीच आ जानकारी ने दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है इजराल की ताबड़तोड़ बमबारी से रफा और गाजा के अस्पतालों में हाहाकार मचा है अल अक्सा अस्पताल में ईधन की कमी के चलते मरीजों की जान पर बनाई है क्योंकि इजराइल ने गाजा की सप्लाई पूरी तरह से रोक रखी है हालाकि ऐसे आरोपों को इजराइल ने हमास का प्रोपेगेंडा भी बताया है क्योंकि हमास सहानुभूति हासिल कर युद्ध का रुख मोड़ने के हर हद कंडे आजमा रहा है जैसे यूएन महासभा में इजराइल पर फिलिस्तीन भारी पड़ा है अरब देशों ने यूएन की जनरल असेंबली में फिलिस्तीन को यूएन का परमानेंट सदस्य बनाने का प्रस्ताव रखा था जिसे 143 देशों का समर्थन मिला वहीं अमेरिका इजराइल समेत नौ देशों ने ही प्रस्ताव का विरोध किया इस प्रस्ताव के पास सुने से फिलिस्तीन ने यूएन का सदस्य बनने के लिए क्वालीफाई कर लिया है हालांकि यूएन महासभा फिलिस्तीन को पूर्ण सदस्यता तो नहीं दिला सकती लेकिन इससे फिलिस्तीन को कुछ विशेष अधिकार मिल सकते हैं सितंबर 20224 से फिलिस्तीन असेंबली हॉल में यूएन के सदस्यों के बीच बैठ सकेगा लेकिन उसे यूएन के किसी भी प्रस्ताव में वोटिंग करने का अधिकार नहीं होगा फिलिस्तीन को यूएन का परमानेंट मेंबर बनाने का प्रस्ताव पास होने से इजराइली राजदूत गिलान रदान भड़क ग उन्होंने अपनी स्पीच के दौरान यूएन चार्टर को फट दिया उन्होंने कहा कि वो चार्टर को फड़कर संयुक्त राष्ट्र को आन्ना दिखा रहे हैं मतलब यह कि युद्ध के मैदान से लेकर कूटनीति के दंगल में इजराइल फंसा हुआ [संगीत] है पाकिस्तान में एक बार फिर तख्ता पलट के हलचल तेज है मार्च महीने में प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले शहबाज शरीफ की जगह इमरान खान की वापसी का हल्ला मचा हुआ है इमरान खान की पार्टी के नेताओं ने खुलेआम ऐलान करना शुरू कर दिया है कि आर्मी चीफ आसिम मुनीर और इमरान खान में बड़ी डील हो चुकी है कहा जा रहा है कि इस डील में मौलाना डीजल के नाम से कुख्यात फजलुर रहमान ने अहम किरदार निभाया है पाकिस्तान में पलटी बाजी पावर में लौट रहे हैं नियाजी शहबाज के सिर पर मुनीर ने लटका दी दो धारी शमशी पाकिस्तान में तुरक का पत्ता बने मौलाना डीजल इस्लामाबाद का तख्त फिर से डोल रहा है कठपुतलियों में फेर बदल की तैयारी है प्रधानमंत्री पद पर नई ताजपोशी की जबरदस्त हलचल है शाहबाज शरीफ की विदाई और इमरान खान की सत्ता में वापसी के चर्चे रावलपिंडी से इस्लामाबाद तक हिलोरे मार रहे हैं ऐलान तो यहां तक हो रहा है कि जेल में बंद इमरान खान ने आर्मी चीफ आसिफ मुनीर से बड़ी डील डन की है डील के तहत उन्हें फिर से पपेट पीएम की पदवी मिलेगी मगर कुछ शर्तों के साथ जाहिर है ऐसे में मौजूदा पीएम शाहबाज शरीफ की शामत आएगी लेकिन अचानक ही सारा पासा पलट कैसे गया पाकिस्तान की हुकूमत की चलें क्यों हिल गई किसने की इमरान खान की सेना से सेटिंग क्या बुशरा बीवी के एजेंट्स ने मिशन पॉसिबल बनाया या फिर डीजल मौलाना ने शरीफ ब्रदर्स को गच्चा दिया हकीकत हैरत अंगेज है मगर जो खिचड़ी पड़ोसी मुल्क में पक रही है उसने नवाज शरीफ और भुट्टो खानदान का जायका बिगाड़ दिया है क्योंकि इमरान की जेल से रिहाई और पीएम की पावर में आना पाकिस्तान में बड़े कत्लेआम का सीधा सिग्नल है शहबाज शरीफ की हैसियत सिलेक्टेड पीएम की है लेकिन आर्मी चीफ आसिम मुनीर को यह सिलेक्शन रास नहीं आ रहा है अड़ियां में बंद इमरान खान को इसी मौके का इंतजार था जिन फवाद चौधरी ने शाहबाज शरीफ की हैसियत बताई है उन्हीं से सुनिए इमरान और आर्मी चीफ की डील में बिचौलिया कौन है पाकिस्तानी हुकूमत का तुरक का पत्ता भी खुल गया है मौलाना फजलुर रहमान जो है वो इस वक्त सबसे मेरे ख्याल में एक तुरब का पत्ता है इस सारे इस इस इस इस कार्ड की गेम का अगर इस वक्त कोई बादशाह है तो फजलुर रहमान है और वो अगर ना माने इस हुकूमत उसको मैनेज ना कर सकी ये हुकूमत नहीं चल सकती इस कदर की साफ बई शायद ही कहीं दिखती हो लेकिन यह पाकिस्तान की सियासत है यहां हर घड़ी पासा लड़ता है आर्मी चीफ का माथा ठनका भर नहीं कि इस्लामाबाद में सिंहासन बोल जाता है क्योंकि असल बादशाह सेना प्रमुख ही है जिनसे इमरान खान की डील लगभग डन हो गई है इमरान खान का दाया हाथ कहे जाने वाले शहरयार अफरीदी ने खुलकर डील की डिटेल पब्लिक के सामने रखी थी जिसके तहत सेना इमरान खान को जेल से रिहा कर सारे मुकदमे बाजी से भी राहत देने को तैयार है इमरान खान को इसके एवज में पहले की तरह कठपुतली प्रधानमंत्री वाला रोल प्ले करना होगा साथ ही उन्हें सेना के खिलाफ की गई अब तक की तमाम बयानबाजी से तौबा भी करनी होगी हाल ही में शाहबाज शरीफ से कराची में पाकिस्तानी उद्योगपतियों ने भारत से दोस्ती की सलाह दी थी शाहबाज शरीफ ने इस सलाह को बहुत सीरियसली ले लिया शाहबाज शरीफ सेना से इस ओर आगे बढ़ने की इजाजत भी मांगने की हसरत जता रहे थे उधर पाकिस्तानी आर्मी भारत से दोस्ती तो चाहती है मगर उसका श्रेय किसी को देने को तैयार नहीं है आर्मी की रणनीति अब भी पाकिस्तान को रिमोट कंट्रोल से चलाने की ही है मतलब कि पाकिस्तानी जनरल जैसा चाहेंगे वैसा ही हुकूमत को करना होगा उधर भारत से दोस्ती की बात सामने आते ही कट्टर मौलाना जमात बोखला उठी है जिसके बाद मौलाना फजलुर रहमान ने मोर्चा खोल दिया आर्मी और इमरान की डील आगे बढ़ानी शुरू कर दी शाहबाज शरीफ की हुकूमत में मौलाना डीजल को ज्यादा भाव नहीं मिल रहा है पाकिस्तान में आए चुनावी नतीजे के बाद से ही मौलाना फजलुर रहमान फड़फड़ा रहे थे वज यह आंकड़े बने पाकिस्तान के आम चुनाव में 265 सीटों के नतीजे आए जिनमें इमरान खान की पार्टी समर्थित निर्दलीय उम्मीदवारों को 92 सीट मिली जबकि नवाज शरीफ की पीएमएलएन को 75 सीटें और बिलावल भुट्टो की पीपीपी को 54 सीटें मिली इसके अलावा छोटी पार्टियों को 19 सीट मिली खंडित जनादेश के बाद शरीफ और बिलावल ने कई और दलों से गठबंधन कर हुकूमत बना ली मगर इस हुकूमत के राज में कोहराम मचा हुआ है गठबंधन में सिर्फ उट अवल चल रही है दावा किया जा रहा है कि इसी कला को इमरान की बेगम बुशरा ने अपना हथियार बनाया पीटीआई के तमाम लीडर ने मौलाना फजलुर रहमान के कंधे पर बंदूक रखकर शाहबाज हुकूमत को धुआं धुआं करने का प्लान बनाया है क्योंकि पाकिस्तान में भुखमरी और आतंकवाद ने कहर बरपा रखा है महंगाई की मार झेल रही आवाम शरीफ सरकार को उखाड़ फेंकने के मूड में है साथ ही बढ़ती आतंकी वारदातों ने सेना के हाथ पांव फुला रखे हैं पाकिस्तान पूरी तरह डिस्टर्ब हो चुका है अघोषित तौर पर पाकिस्तान का आखा चीन है बीजिंग से मिल रहे खैरात पर पल रहे पाकिस्तानी सेना के जनरल अपनी आखा को कभी भी नाराज नहीं कर सकते इसलिए शाहबाद शरीफ का पत्ता साफ होना तय है ऐसे में विकल्प के तौर पर सिर्फ एक ही नाम बचता है वो है इमरान खान लॉटरी उन्हीं के नाम की निकली है लेकिन लॉटरी को व कितने दिन तक कैश कर पाएंगे इसका कोई ठिकाना नहीं पहले भी कठपुतली सुल्तान बनकर इमरान खान को सिर्फ घाटा लगा तमाम तोहमत के साथ जेल की रोटी भी खानी पड़ी देखना यह है इमरान दोबारा गलती दोहराते हैं या नहीं यूक्रेन के बीच जंग जारी है और अब रूस के बुलावा मिसाइल रकी में तबाही मचा रही रूसी हमलो से यूक्रेन के थड़े उने बुलावा मिसाइल ने रकी को चीर डाला रूस यूक्रेन जंग को 811 से ज्यादा दिन हो चुके [संगीत] हैं जमीन पर रूसी हमलों ने यूक्रेन के थड़े उड़ाकर रख दिए हैं पांचवी बार रूस का राष्ट्रपति बनने के बाद से अचानक रूस के हमले यूक्रेन पर पांच गुना तेजी से हो रहे [प्रशंसा] हैं जानकारों के मुताबिक 24 फरवरी 2022 के बाद से पहली बार रूस ने इतने भीषण हमले किए यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलिंस्की तक मान चुके हैं कि इस वक्त रकीन में रूस के हमले चारों तरफ से हो रहे हैं रूस के फाइटर जेट और ड्रोन यूक्रेन में घुसकर हमले कर रहे हैं जमीन पर टैंक पैदल सेना तोपखाना और रूसी रॉकेट आर्मी ने यूक्रेन सैनिकों की कमर तोड़ कर र [संगीत] हैरानी की बात तो यह है कि पिछले 48 घंटे में रूस ने समंदर से मौजूद अपनी पंडी से बुलावा बैलिस्टिक मिसाइल जिसे आरएसएम 56 के नाम से भी जाना जाता है उससे भीषण हमले किए हैं हम आपको बताएंगे कि रूस ने रकी में कितने इलाके पर कब्जा कर लिया है लेकिन उससे पहले यह जान लीजिए पुतिन ने अपनी बुलावा मिसाइल को कितनी दूरी से यूक्रेन पर हमला करने में इस्तेमाल किया है रूसी मीडिया के दावों के मुताबिक बुलावा यानी आरएसएम 56 एक आईसीबीएम है जिसे पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ इस्तेमाल किया है दावा किया जा रहा है कि रूसी सेना ने पूर्वी काम चटका प्रायद्वीप पर हजारों किलोमीटर दूर यूक्रेन पर बुलावा मिसाइल से हमला किया है लगभग 5600 किमी दूर से रूसी पंडी ने एक के बाद एक कई बुलावा मिसाइल दाग जिन्होंने यूक्रेन के खार में भारी तबाही मचाई जेलेंस्की रूस की बुलावा मिसाइल के हमले से बुरी तरह से घबरा गए हैं दे ने ना इलाके में इस वक्त भीषण लड़ाई चल रही है रूसी सेना ने पिछले हफ्ते इस इलाके पर हमला किया था यूक्रेन के राष्ट्रपति लोमर जेलेंस्की का साफ मानना है कि उनकी सेना सीमावर्ती इलाके में आगे बढ़ रही है रूसी सेना को रोकने की कोशिश की है और दोनों सेनाओं के बीच भीषण जंग चल रही है इस बीच यूक्रेन ने खर्की फ्रंटलाइन के कमांडर को भी बदल दिया है यूक्रेन सशस्त्र बलों के कमांडर इन चीफ कर्नल जनरल अलेक्जेंडर सरस् की ने क्षेत्र की स्थिति को मुश्किल बताया है यह भी माना जा रहा है कि आने वाले समय में यह लड़ाई में कोई निर्णायक मोड़ ले सकती है इधर यूक्रेन के लुकी यांसी और वो जेंक्स के कुछ इलाकों में रूस के हमले से बचने और यूक्रेन सैनिकों की बचाने की कोशिश हो रही है यहां तक कि अमेरिका भी रूस के ताजा भीषण हमलों से सन्न रह गया है अमेरिका के विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकन ने यूक्रेन को भरोसा दिलाया है कि यूक्रेन का साथ अमेरिका नहीं छोड़ेगा पुन इ रैपिंग अप यट अनदर ऑफेंसिव अगस्ट यन इ हकी अक्रॉस द ईस्ट सेंडिंग वेव आफ्टर वेव र सोल्जर्स रानियन ड्रोन नथ कोयन आर्टिलरी मिस ए फर जट ब वि ए पाट बाना द वर जोन की रिपोर्ट के मुताबिक यू क्रेनी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ का दावा है कि रूस ने पिछले 24 घंटों में रकी क्षेत्र के दो हिस्सों में कम से कम 22 हमले किए हैं रकी क्षेत्र के गवर्नर के मुताबिक रूस जानबूझकर छोटे समूहों में हमला कर रहा है वही रूसी रक्षा मंत्रालय का दावा है कि उसकी सेना ने कम से कम चार बस्तियों के बाहर अपनी मजबूत पकड़ बना ली यह इलाके हैं वेसले नेस कुने व जांस और लिप्सी अब आप यह भी जान लीजिए कि रूस ने यूक्रेन में कहां-कहां पूरी तरह से कब्जा कर लिया है एक मीडिया रिपोर्ट में कई यू क्रेनी पत्रकारों का हवाला देते हुए बताया गया है कि बोरी सिव का हिर सेव पलना और लेचा के गांवों को शुक्रवार भी कब्जा किया है बुलावा मिसाइल ने रकी को र डाला लेकिन रूस ने अब बुलावा बैलिस्टिक मिसाइल से हमला करके यूक्रेन की हालत खराब कर दी है जरा देखिए कितनी खतरनाक है दावों के मुताबिक बुलावा बैलिस्टिक मिसाइल की लंबाई 12 से 135 मीटर है इसका वजन 36000 से 39000 किलोग्राम के बीच है यह पांच मिसाइल से 10 एमआई आरवी ले जा सकती है बुलावा को 100 से 160 केटी की क्षमता वाली घातक मिसाइल माना जाता है इसकी अधिकतम रेंज 8300 किलोमीटर है [संगीत] कुल मिलाकर रूस के नए घातक हमले साफ इशारा कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में रूस यूक्रेन के बहुत बड़े इलाके पर कब्जा करने जा रहा है अब देखना होगा कि क्या रूस के खूनी हमलों से यूक्रेन को अमेरिका बचा पाएगा या नहीं उस पूरे खर्की पर कब्जा करके यूक्रेन को बहुत बड़ा झटका देने जा रहा है अब लगभग तय है कि रूस तब तक नहीं रुकेगा जब तक कि यूक्रेन में व अपना मिशन पूरा नहीं कर [प्रशंसा] लेता एक किलोमीटर में लाशें ही लाशें खारक में खूनी ख सप दोरा [प्रशंसा] टॉप कमांडरों के साथ मीटिंग करते रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन पर पूरी तरह से कब्जा करने का मन बना लिया है ना तो अमेरिका के तोप टैंक मिसाइलें और रॉकेट रूसी सेना को रोक पा रहे हैं और ना ही बज देशों से बना नेटो रूसी फौज का मुकाबला कर पा रही है हालात यह हो गए हैं कि 800 से ज्यादा दिन की जंग में रूस ने एक तरह से यूक्रेन सेना को रौंद कर रख दिया है सबसे ताजा और भीषण हमले में यूक्रेन के खारक में रूसी सेना ने बेहद प्रचंड हमले किए हैं खबरों के मुताबिक रूसी सेना की तरफ से हुए हमले में खारक के 1 किलोमीटर इलाके में यूक्रेन सेना की लाशें बेच गई हैं जरा देखिए रूसी सेना ने खारक में क्या किया है फ्रांस की एक न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया है कि 10 मई 2024 को रूसी सेना ने खारक पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है दावे के मुताबिक रूसी सेना पिछले एक हफ्ते से खार कियों पर बड़े हमले कर रही थी फ्रांस की न्यूज़ एजेंसी ने दावा किया है कि रूसी सेना खारक में 1 किलोमीटर अंदर तक घुस चुकी है खबर यह भी है कि रूस का हमला होने के बाद खारक से हजारों लोग सुरक्षित जगह पर भागने को मजबूर हो गए हैं रकू में घुसने के लिए रूस की सेना ने बफर जोन बनाया है जिसके मुताबिक वो आगे बढ़ रही है दावा तो यहां तक किया गया है कि खर्की को बचाने के चक्कर में सैकड़ों यूक्रेन सैनिक मारे गए हैं खर्की पर कब्जा करने के लिए रूसी सेना ने घातक हथियारों का इस्तेमाल किया है रूस की सेना खारक में 1 किलोमीटर अंदर तक घुस गई है इसकी पुष्टि खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति लेद मर जेलेंस्की ने भी कर दी हैने रवना रो वका सनी स्वा ि रा प्रति उनी न के का एक किलोमीटर पर कब्जा साबित करता है कि पुतिन का स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन अभी यूक्रेन में रुकने वाला नहीं है हमला ऐसे समय में हो रहा है जब यूक्रेन सेना के पास गोला बारूद की कमी [प्रशंसा] है यूक्रेन ने अपने सभी रिजर्व सैनिकों को खरकू भेजना शुरू कर दिया है अगर हम रूसी हमले की बात करें तो साफ हो जाता है कि रूस ने हमला करने में घातक हथियारों का इस्तेमाल किया है 2022 में खरकू में मिली हार के बाद रूस का प्लान है कि वो हर हाल में खारक पर जीत हासिल करें यूक्रेन रक्षा मंत्रालय के मुताबिक रूस अपने हाईटेक टैंक एयर मिसाइल और बख्तर बंद गाड़ियों के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है 10 मई की सुबह से हवाई हमले तेज हो गए हैं रूस अभी तक 1 किलोमीटर इलाके पर कब्जा कर चुका है फ्रांस की मीडिया के मुताबिक रकू में घुसने के लिए रूस की सेना ने एक बफर जोन बनाया है जिसके अनुसार सेना आगे बढ़ रही है यूक्रेन राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बताया कि खरकू में उनकी सेना रूसी सेना को बड़ी टक्कर दे रही है और स्पेशल ब्रिगेड और हाईटेक मिसाइल भी तैनात कर दी गई है यूक्रेन का काल बना पुन का स्पेशल ऑपरेशन रूस के हमले में अब तक 40 लाख से ज्यादा यूक्रेन नागरिक देश छोड़कर भाग गए हैं जबकि 65 लाख से ज्यादा यू क्रेनी देश में ही बेघर हो गए हैं वहीं अब तक यूक्रेन के 10000 आम नागरिकों की मौत हुई है जबकि 18500 लोग घायल हुए हैं यूक्रेन का दावा है कि उसने रूस के 3.92 लाख सैनिकों को मार दिया है लेकिन इन तमाम दावों के बावजूद हकीकत यह भी है कि रूस ने यूक्रेन के बहुत बड़े हिस्से पर कब्जा कर लिया अब आप यह भी जान लीजिए कि 24 फरवरी 2022 से अब तक रूस यूक्रेन के कितने हिस्से पर कब्जा कर चुका है

#russiaukrainewar #putin
Russia Ukraine War LIVE Update : May में ही पुतिन जीत जाएंगे यूक्रेन ? Zelensky । Putin । Joe Biden
#russiaukrainewar #putin #zelenskyy #joebiden #live

Rajasthan News | राजस्थान समाचार | Latest Hindi News |

#rajasthan #latestnews

Business News | CNBC Awaaz brings to you latest business news, live share market updates, stock market updates, top business news in india, stock market updates, ipo latest updates, news updates on banking and financials, realty sector and it sector. Watch business news live, business news and share market live updates on CNBC Awaaz. Stay tune to get all the news of pre-opening trades, opening trades, and top calls in pehla sauda. Know what market veterans have to say on the current market trends in big market voices. Watch final trade market strategy, btst stbt calls, intraday strategy and brokerage house calls, quarterly results expectations in kamai ka adda with anuj singhal and virendra kumar. Also stay tune to watch share market tomorrow strategy in kal ka bazaar. Watch CNBC Awaaz and get the best investment ideas.

CNBC Awaaz is one of India’s top business channels and a leader in business news and information for the last ten years. Our channel aims to educate, inform and inspire consumers to go beyond limitations, with practical tips on personal finance, investing, technology, consumer goods and capital markets. Policymakers and business owners alike have grown to trust CNBC Awaaz as the most reliable source with its eye on India’s business climate. Our programming gives consumers a platform to make decisions with confidence.

Subscribe to the CNBC Awaaz YouTube channel here: https://tinyurl.com/y5rsvesk

Follow CNBC Awaaz on Twitter: https://twitter.com/CNBC_Awaaz
Like us on our CNBC Awaaz Facebook page: https://www.facebook.com/cnbcawaaz
Website: https://hindi.cnbctv18.com/

3 comments
  1. अमेरिकी,इजरायल कि झुठी नौटंकी मत फैला। नहि तो सब्सक्रैब बन्द कदुँगा

  2. अमरीका नाटों के हथियारों की दुनिया भर में पोल खुल गई है अब झूठी शान अमरीका दुनिया को नहीं दिखा सकता है सिर्फ अरबों के आलावा

Leave a Reply