Defence Updates #2350 – Russia Ukraine Ceasefire, ISRO QUAD Satellite, China Ends Wargame On Taiwan

जय हिंद डिफेंस लवर्स आज की टॉप हेडलाइंस कुछ इस प्रकार है कटोर में आयोजित होगा एक खास आर्मी एक्सपो भारतीय रक्षा मंत्रालय ने गोदरेज के हाउसिंग प्रोजेक्ट पर लगाई रोक अमेरिकी राजदूत का क्वाड सेटेलाइट को डेवलप करने वाला प्रस्ताव ताइवान के चारों तरफ चीन की फर्जी मिलिट्री ड्रिल हुई समाप्त और पाकिस्तान की सरकार चाइनीज इंजीनियर्स की फैमिली को पे करेगी कंपनसेशन [संगीत] 28 और 29 मई को कोंटूर में इनामी और सीडी आईआईसी एक खास तरह की आर्मी एक्सपो को आयोजित करेगी और ऑफिशियल की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक इस इवेंट के दौरान आर्मी डिफेंस पीएसयू एमएसएमई तो यह सभी अपने कंपोनेंट इक्विपमेंट इन सभी को डिस्प्ले करेंगे और इतना ही नहीं बल्कि इन दो दिनों में आर्मी इंडस्ट्री और अकेडमी एक साथ आएंगे और इंडस्ट्री और एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस के साथ आर्मी एक पैनल डिस्कशन में भी शामिल होगी और जो भी लोग डिफेंस सेक्टर में अपना कोई वेंचर स्टार्ट करना चाहते हैं या किसी भी तरह की स्टार्टअप को शुरू करना चाहते हैं तो भारत के डिफेंस एक्टर की जरूरत किस तरह की है तो उसको समझने के लिए यह इवेंट उनके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है और इस तरह के इवेंट का पहला एडिशन आर्मी ने बेंगलुरु में आयोजित किया था और अब इसे कोंटूर में आयोजित किया जा रहा है और इस इवेंट के दौरान आम जनता आर्मी ड्रिल्स को भी देख सकती है इसके अलावा एक अपडेट यह है कि कल शुक्रवार को एक इवेंट को संबोधित करते हुए एनएसए अजीत दोवाल ने इंडियन आर्म फोर्सेस की तरह ही सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्सेस में भी जॉइंट नेस और इंटर ऑपरेबिलिटी को बढ़ावा देने का सुझाव दिया है जैसे कि आप सभी जान जानते हैं कि इंडिना आर्म फोर्सेस में थिएटर कमांड जैसे इनिशिएटिव के माध्यम से ऑलरेडी जॉइंट बस और इंटर ऑपरेबिलिटी को बढ़ाए जाने के लिए योजनाओं पर काम चल रहा है तो उसी तरह से एनस जी दोवाल का कहना है कि भारत के जो अलग-अलग सेंट्रल आर्म पुलिस फोर्सेस हैं जैसे कि बीएसएफ सीआरपीएफ आईटीबीपी सीआईएसएफ एसएसबी एनएसजी तो उनके बीच भी इसी तरह के आपसी तालमेल को बढ़ाने के लिए इनिशिएटिव पर काम किया जा सकता [संगीत] है मुंबई में गोदरेज प्रॉपर्टीज के रेजिडेंशियल वेंचर पर भारतीय रक्षा मंत्रालय की तरफ से ऑब्जेक्शन उठाया गया है और डिमांड की गई है कि परियोजना पर जो कार्य है उसे सस्पेंड किया जाए क्योंकि भारतीय रक्षा मंत्रालय का कहना है कि गोदरेज का जो यह प्रोजेक्ट है यह गांधी बली में भारत की सेंट्रल ऑर्डिनेंस डिपो के बेहद ही करीब है और इस परियोजना में शामिल गोदरेज का जो प्लॉट है वह कांधी वाली कॉम्प्लेक्शन मंत्रालय की डिमांड है कि इस प्रोजेक्ट को तुरंत ही सस्पेंड किया जाए इसके अलावा एक अपडेट यह है कि अभी हाल ही में भारत में अमेरिकी राजदूत मिस्टर एरिक र्सिटी ने अपनी बेंगलुरु के ऑफिशियल ट्रिप के दौरान इसरो के हेड क्वार्टर को विजिट किया था और इस विजिट के दौरान उन्होंने इसरो के चेयरमैन डॉट एस सोमनाथ से मुलाकात करी और स्पेस के क्षेत्र में भारत और अमेरिका के बीच के ऑन गोइंग कॉपरेशन को डिस्कस किया और इसी डिस्कशन के दौरान अमेरिकी राजदूत ने एक क्वार्ट सैटेलाइट को विकसित करने का प्रस्ताव भी पेश किया यानी कि एक डेडिकेटेड सेटेलाइट्स क्वाट कंट्रीज के लिए चाइनीज मिलिट्री ने जो अभी हाल ही में ताइवान के चारों तरफ दो दिन की सो कॉल्ड पनिशमेंट ड्रिल्स को कंडक्ट किया था और इन ड्रिल्स के दौरान चाइना की मिलिट्री ने ताइवान को चारों तरफ से घेर कर उस पर हमला करने की प्रैक्टिस करी और जैसे कि हमने आपको पहले भी भी कहा था कि ये ड्रिल्स मुख्य रूप से चीन के एक साई ऑप्स का हिस्सा है यानी कि जो चीन है वो इस तरह के ड्रिल के माध्यम से ताइवान के सरकार और ताइवान के लोगों के अंदर एक तरह का साइकोलॉजिकल प्रेशर बनाने का प्रयास करता है बाकि चीन की ये ड्रिल समाप्त हो चुकी है और अब ताइवान की तरफ से इस पर प्रतिक्रिया आई है जिसमें ताइवान ने चीन की इस हरकत को काफी ज्यादा उकसाने वाला बताया है और ताइवान के रक्षा मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है कि चाइना के करीब 62 मिलिट्री एयरक्राफ्ट और करीब 27 नेवी शिप्स शुक्रवार को डिटेक्ट की गई थी और इनमें से 46 एयरक्राफ्ट ने ताइवान स्टेट की मीडियन लाइन को क्रॉस भी किया था और चाइना के मिलिट्री एयरक्राफ्ट में सु 30 फाइटर्स और न्यूक्लियर कैपेबल h6 बॉम्बर्स भी शामिल थे और जबकि चीन की इस हरकत पर आज शनिवार को ताइवान के राष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से कहा गया कि चीन के सैन्य कदमों ने ताइवान स्टेट में शांतिपूर्ण और स्थिर यथा स्थिति को कमजोर किया है और साथ ही साथ यह इंटरनेशनल ऑर्डर के लिए भी एक उकसाने वाली गतिविधि थी ताकि ताइवान अपनी एक्चुअल कॉम्बैट कैपेबिलिटीज को ग्रो करना लगातार जारी रखेगा आज 25 मई को इंडियन एवल अकेडमी में पासिंग आउट परेड आयोजित की गई थी और इस परेड की समीक्षा करी इंडियन एयरफोर्स चीफ एयर चफ मार्शल वीआर चौधरी ने और आज के पासिंग आउट परेड में टोटल 216 ट्रेनीज जिनमें 34 वमन ट्रेनीज हैं और 10 ट्रेनीज फ्रेंडली फॉरेन कंट्रीज से हैं तो वे पास आउट हुए हैं और जिन फ्रेंडली फॉरेन कंट्रीज के कड्स पास आउट हुए हैं तो उन कंट्रीज में बांग्लादेश श्रीलंका मॉरिशियस मालदीव्स और सशस आते हैं इसके अलावा एक अपडेट यह है कि कल 24 मई को बेंगलुरु में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ ने एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम टेस्टिंग एस्टेब्लिशमेंट्स और ए एयरफोर्स टेस्ट पायलेट्स स्कूल को विजिट किया था और इस विजिट के दौरान चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ को एयरक्राफ्ट एंड सिस्टम टेस्टिंग इस्टैब्लिशमेंट में चल रहे ऑन गोइंग ट्रायल्स और एयरफोर्स टेस्ट पायलट स्कूल की फ्लाइट टेस्ट ट्रेनिंग एक्टिविटीज के बारे में ब्रीफ किया गया और उनके सामने कई सारे प्रमुख स्वदेशी परियोजनाओं को भी डेमोंस्ट्रेट किया गया था जिप इंडियन एयरफोर्स के ये दो यूनिक इंस्टीट्यूशंस वर्क कर रहे हैं और बाकी एयरफोर्स से याद आया हमने हमारे क्लोजिंग साइड स्क्वाड इ पर कारगिल स्पेशल कलेक्शन में एक नया डिजाइन ऐड किया है जो कि इंस्पायर्ड है इंडियन एयरफोर्स के उन फाइटर जेट से जो कि मुख्य रूप से ऑपरेशन सफेद सागर में स्ट्राइक करने के लिए इस्तेमाल किए गए थे तो s.in प जाके इस नए डिजाइन को चेक आउट करना ना भूलें और बाकी स्पेशल डिस्काउंट के लिए कूपन कोड याद रखें विजय रॉयटर्स की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक रशियन राष्ट्रपति व्लाद मिन पुतिन यूक्रेन के साथ नेगोशिएट सीस फायर के साथ युद्ध को रोकने के लिए तैयार हैं लेकिन रशियन राष्ट्रपति व्लाद मिन पुतिन करंट बैटलफील्ड लाइंस में ही सीज फायर चाहते हैं और साथ में यह भी कहा गया कि अगर इस पर यूक्रेन और वेस्ट की तरफ से कोई रि नहीं आता है तो रशिया भी युत की तैयारी जारी रखेगा यानी कि आसान शब्दों में कहने का मतलब यह है कि रशिया के राष्ट्रपति का कहना है कि रशिया जितना लंबा चाहे उतना लंबे समय तक लड़ सकता है और जबकि इसके साथ-साथ इस युद्ध को रोकने के लिए रशिया सीज फायर के लिए भी तैयार है लेकिन सीज फायर की कंडीशन कुछ ऐसी है कि वो ग्राउंड की मौजूदा रियलिटीज पर ही आधारित होगी ना कि इस बात पर कि एक साइड क्या चाहता है इसके अलावा एक और इंटरेस्टिंग अपडेट है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले महीने सीपैक परियोजना के फेज टू को डिस्कस करने के लिए चीन की ऑफि ऑफिशियल विजिट पर होंगे और जबकि इसी बीच कुछ ऐसी भी रिपोर्ट्स देखने को मिली है जिनमें ऑफिशियल के हवाले से बताया गया है कि मार्च में पाकिस्तान में हुए एक हमले में जो पांच चाइनीज इंजीनियर्स की जान गई थी और ये इंजीनियर सीपैक परियोजना पर ही काम कर रहे थे तो ऐसे में बैंक रफ पाकिस्तान चाइनीज इंजीनियर्स की फैमिली को 2.58 मिलियन यूएस डॉलर्स तक का कंपनसेशन पे करेगा अब आप ये मत पूछना कि पाकिस्तान पैसा आखिर लाएगा कहां से क्योंकि पाकिस्तान खुद कंपनसेशन पर ही चल रहा है बाकी इस पर आपके जो विचार है आप उसे कमेंट सेक्शन में शेयर कर सकते हैं और अब समय है आज के इतिहास का आजही के दिन 1997 में जम्मू कश्मीर में अपने अदम में साहस और वीरता का परिचय देते हुए सेकंड लेफ्टिनेंट रवितेज सिंह कंबोज वीरगति को प्राप्त हुए थे और इन्हें मरणों प्रांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया आज ही के दिन 2015 में जम्मू कश्मीर के कुलगांव में एक ऑपरेशन के दौरान अपने अदम में साहस और वीरता का परिचय देते हुए सिपाही धर्म राम ने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया था और इन्हें मरणो प्रांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया और आपके लिए आज का प्रश्न यह है कि ऑपरेशन तलवार तो ये कब लॉन्च किया गया था और अब समय है आज के टॉप थ्री कमेंट्स का जो ये रहे आपकी स्क्रीन पर तो हमारे आज के इस एपिसोड के लिए इतना ही उम्मीद है आपको एपिसोड पसंद आया होगा पसंद आया तो वीडियो को लाइक जरूर करें कोई भी सुझाव या सवाल हो तो उसके लिए कमेंट सेक्शन ओपन है और अगर आपने अभी तक डिफेंस कट की सुपर ऐप को डाउनलोड नहीं किया है तो आज ही डाउनलोड करें और एक्सप्लोर करें डिफेंस की दुनिया को एक अलग तरह से बाकी जल्द ही मिलेंगे नए एपिसोड के साथ तब तक के लिए जय हिंद जय भारत

👕Get Military Merchandise, Use Code ‘VIJAY’ : https://bit.ly/Squadian
📲Defence Squad – The Super App | Download Now : https://bit.ly/DefenceSquadApp

Top 5 Latest Indian Defence News Headlines on today’s “Indian Defence Updates” episode are as follows :

Quick Headlines. 00:00
1. Army Expo at Coimbatore. 0:31
2. Objection on Godrej Property Project. 1:51
3. More than 50 Chinese aircraft near Taiwan. 2:47
4. POP At INA. 3:57
5. Russia Ukraine Ceasefire. 5:10
History of the Day. 6:28
Question of the Day. 6:56
Top 3 Comments. 7:01

📚 Get eBooks Here : https://bit.ly/DefenceE-Magazine
🔴Join our Whatsapp Channel : https://bit.ly/DSquadWhatsappChannel
🔴Join our Telegram : https://t.me/DSquadOfficial

⭐Checkout Defence Articles, Visit ► https://defencexp.com/ ⭐

👮SOCIAL:
→Instagram ► https://www.instagram.com/defencesquad/
→Facebook ► https://www.facebook.com/IndianDefenceSquad/
→Twitter ► https://twitter.com/Defence_Squad_/
→Website ► https://www.defencexp.com/

♫Music By♫
Bensound Music : http://www.bensound.com

All images/footage in this video are owned by their respective owners & are only used for representational purpose only and may not depict the actual thing mentioned in the news.

About : Defence Squad is a No. 1 Indian Defence YouTube Channel where you will find videos related to the Great Indian Defence – Indian Army, Indian Navy & Indian Air Force and other related updates In Hindi.

This video shares today’s Latest Indian Defence News.

One Stop Destination For All Latest Indian Defence Updates In Hindi.

21 comments
  1. अगर पुलिस इतनी भरोसे मंद होती तो चुनाव आयोग पैरा मिलिटरी न लगाएँ चुनावों में । पुलिस नेताओं की रक्षा सुरक्षा के लिए है बस

  2. अब यह अपनी पेट उतार कर चीनी राष्ट्रपति के सामने खड़ा हो कर बोलेगा भाई ले लो पैसा नही है

  3. ऑपरेशन तलवार ईन 1999 during the kargil war 🙏 जय हिंद बन्दे मातरम 🇮🇳

  4. sir आप भी गोदी मीडिआ तों न ह ना आप नीशपक्ष डिफेंस कि जानकारी दे🙏

Leave a Reply