Victory in Ukraine does not require nuclear weapons, Putin | Geo News 10 AM Headlines | 8 June 2024

[संगीत] t-20 वर्ल्ड कप में एक और बड़ा अपसेट अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हरा दिया 160 रंस हद के ताकू में टीवी टीम 75 रंस पर पवेलियन लौट गई अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान और फास्ट बॉलर फजल हक फारूकी की तबाह कुन बॉलिंग दोनों ने चार-चार विकट हासिल की न्यूजीलैंड के किसी बैटर की एक ना चलने दी अफगानिस्तान के रहमान उल्ला गुरबाज की शानदार बैटिंग पांच पांच चौकों की मदद से 80 रंस बनाए एक और दिलचस्प मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका को दो विकेट से शिकस्त दे दी बांग्लादेश ने 125 रंस का हद 19 ओवर्स में हासिल [संगीत] किया अमेरिका से शिकस्त के बाद पाकिस्तान कल न्यूयॉर्क में रिवाय हरीफ भारत से टकराएगा भारत के खिलाफ मैच से कबल पाकिस्तान टीम को नसाऊ काउंटी स्टेडियम में प्रैक्टिस नहीं मिलेगी पाकिस्तान टीम भारत के खिलाफ मैच से कबल वाहिद प्रैक्टिस सेशन कांटिया पार्क में करेगी पाकिस्तानी वक्त के मुताबिक प्रैक्टिस सेशन आज रात 9:30 बजे शुरू [संगीत] होगा पाकिस्तानी क्रिकेट इस दिन से तबाह होना शुरू हुई जिस दिन से नया पाकिस्तान बना साबिक टेस्ट क्रिकेटर सिकंदर बक्त का तबसरा कहा बानी पीटीआई ने मुल्क में डोमेस्टिक क्रिकेट खत्म करा दी सिर्फ छह टीमें बना दी अहमद शहजाद ने कहा अमेरिका से शिकस्त अपसेट शिकस्त नहीं पाकिस्तानी टीम का हाल वही होने वाला है जो हॉकी टीम का हो गया था हम आयरलैंड नेदर मैडस जिंबाब्वे और अब अमेरिका सबसे हार चुके हैं आजम खान से फील्डिंग कराने का मतलब यह है कि आपकी क्रिकेट दफन हो चुकी है मैच की आखिरी गेंद में फील्डर मिड ऑन पर बाउंड्री लाइन पर क्यों खड़ा नहीं किया गया इमरान नजीर ने कहा पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का हाल हॉकी टीम जैसा होगा नहीं हो चुका [संगीत] है पंजाब असेंबली से मंजूर होने वाला हत के इज्जत का बिल कानून बन गया कायम मकाम गवर्नर मलिक अहमद खान ने बिल पर दस्तखत कर दिए लाहौर प्रेस क्लब के सदर अरशद अंसारी का कहना है गवर्नर को मंसूबे के तहत छुट्टी पर भेजकर कायम मकाम गवर्नर से दस्तखत कराए गए पीपल्स पार्टी ने भी सहाफ से धोखा किया पीपल्स पार्टी बजहर सहाबियों के साथ थी और अंदर से हुकूमत से मिली हुई है जल्द ही एक्शन कमेटी का इजलास बुलाकर अगले लाहे अमल का ऐलान किया जाएगा [संगीत] मुल्क के बतर इलाकों में आज मौसम गर्म रहेगा महकम मौसम आत के मुताबिक कराची में ज्यादा से ज्यादा दर्जा हरारत 35 से 37 डिग्री रहने का इमकान सुब 10 बजे लाहौर का दर्जा हरारत 35 सखर 33 हैदराबाद 32 इस्लामाबाद 31 नवाब शह और फैसलाबाद में 30 डिग्री रिकॉर्ड सिंध पंजाब और बलूचिस्तान के बाज इलाकों केपी गिलगित बल् दिस्तान और कश्मीर में चंद मकामा पर आंधी झक्कड़ चलने और बारिश का इमकान [संगीत] सुप्रीम कोर्ट में जजेस के रिमार्क्स पर तर्जुमा पीटीआई राहु फसन नाराज कहा बुध को अदालत में जजेस ने सियासी कमेंट दिए जिस चीज की बानी पीटीआई पर पाबंदी है वह यह जज खुद क्यों कर रहे हैं जजेस को चाहिए कि कानून के तकाज पूरे करें और फैसला दें jio3 आई ने सियासी जमां से डायलॉग के लिए कोई कमेटी नहीं बनाई उन तीन सियासी जमां से डायलॉग नहीं होंगे जिन्होंने मैंडेट चोरी किया तमाम इदार हु दूद में काम करें तो पाकिस्तान ठीक हो सकता है कुछ इदार कानून से मावरा किरदार अदा कर रहे [संगीत] हैं वजीर आजम शहबाज शरीफ की चीनी सदर शीजन पेंक से मुलाकात सीपैक मंसूबों की बवत तकल पर इत्तेफाक दोनों रहनुमाओं का सियासी सिक्योरिटी इक्त सादी तिजार तालुकात बढ़ाने के लिए अजम मुलाकात में आर्मी चीफ जनरल सद सि मुनीर और विफा की वजरा भी मौजूद थे वजर आजम ने पाकिस्तान में चीनी शहरिया मंसूबों और इदार की हिफाजत और सलामती के लिए पाकिस्तान के अजम और मुकम्मल हिमायत पर जोर दिया चीनी सदर से मुलाकात में अफगानिस्तान फलस्तीन जनूबी एशिया और मकबूजा कश्मीर की सूरते हाल पर गुफ्तगू की गई इससे पहले वजीर आजम शहबाज शरीफ ने चीनी वजीर आजम ली की चिंक से मुलाकात की दोनों रहनुमाओं का अहम मामलात पर एक दूसरे की गैर मुतजेंस फिल्म ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर सनद समेत 23 मुफती याददाश्त और मुआद पर दस्तखत वजीर आजम शहबाज शरीफ से नेशनल पीपल्स कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन ने भी मुलाकात की वजीर आजम दौरा चीन के तीसरे मरहले में शियन पहुंच गए वजीर आजम यहां जराई इदार का दौरा करेंगे बेजिंग में वजीर आजम शहबाज शरीफ को ग्रेट हॉल ऑफ द पीपल पहुंचने पर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी के दस्ते ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया [संगीत] जुलाई से सारे टैक्स इस्तस खत्म करने का फैसला आईएमएफ का आइंदा माली साल में 900 अरब का टैक्स इकट्ठा करने का हद ताजिर को हर सूरत इनकम टैक्स नेट में लाने और इनकम टैक्स जमा कराने वालों की तादाद दुगनी करने का मुतालबा इनकम टैक्स को शवार जमा कराने वाली 30 लाख की तादाद को बढ़ाकर 60 लाख करने का ह दफ हुकूमत ने भी कमर कसली जराई अश्या बीजों खा ट्रैक्टर और दीगर हालात पर मुकम्मल सेल्स टैक्स आयद किया जाएगा जराए विजारत खजाना के मुताबिक खुराक अद्वित और स्टेशनरी पर 10 फ सेल्स टैक्स लगाने और टैक्स सदफ हासिल होने में मुश्किलात पर सेल्स टैक्स की शराह एक से 2 फी बढ़ाने की तजवीज जेरे गौर [संगीत] है रवा माली साल के 10 महीने में हुकूमत का कर्ज 13 फ बढ़ गया स्टेट बैंक के मुताबिक जुलाई से अप्रैल तक तक हुकूमत का कर्ज 6684 अरब रपए हो [संगीत] गया सदर आसिफ अली जरदारी ने वजीर आजम शहबाज शरीफ को आईनी इदार कौमी इक्त सादी काउंसिल का सरब मुकर्रर कर दिया नोटिफिकेशन जारी नाइब वजीर आजम इक दार भी रुकन मुकर्रर वजीर खजाना मोहम्मद औरंगजेब वजीर मंसूबा बंदी एसएन इकबाल और वजीर दिफिकेशन होंगे चारों सुबाई वजरा आला भी कौमी इक्त सादी काउंसिल के रुकन होंगे बाकी अरकान खुसूसी दावत पर काउंसिल के इजलास में शरीक हो सकेंगे इनमें विफा की वजीर आद चीमा डिप्टी चेयरमैन प्लानिंग कमीशन सेक्रेटरी खजाना और सेक्रेटरी इक्त सादी उमर शामिल हैं कौमी इक्त सादी काउंसिल का इजलास पीर 10 जून को तलब बजट 12 जून को पेश किया जाएगा किस सेक्टर पर कितना टैक्स होगा अभी इस पर तबसरा कबल अज वक्त होगा वजीर मुमल कत बराय खजाना अली परवेज मलिक की गुफ्तगू कहा बजट आईएमएफ फेम वर्क में रहते हुए तैयार कर रहे हैं स्टॉक मार्केट में बाज सट्टेबाज गलत अफवाहें फैला रहे हैं उम्मीद है मॉनेटरी पॉलिसी नर्म होगी बजट पर तमी फैसला वजीर आजम ही करेंगे लहज का चांद नजर आ गया आज यकम लहज हो गई है ईदुल अजहा पीर 17 जून को होगी हज का रुकने आजम वकू फे अराफा 15 जून को होगा सऊदी सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में ईदुल अजहा बरोज इतवार 16 जून को होगी हम इसकी डिमांड पहले 22 लाख कर रहे थे लेकिन इधर थोड़ा गा की कमी होने की वजह से हमने 18 किया है अभी देखेंगे इंशाल्लाह ये 16 से ऊपर ऊपर बेचेंगे बड़ी ईद करीब आते ही मुल्क में जानवरों की बड़ी-बड़ी मंडियां लग गई पिशा की महेशी मंडी में 14 मन वजनी बैल की धूम 22 लाख की डिमांड करने वाले मालिक के 16 लाख फाइनल रेट कराची की नॉर्दन बायपास मंडी में एक व्यापारी गाह कों की दिलचस्पी हासिल करने के लिए हिरन बारा सिंगा सांप और कई दीगर जानवर लेकर आ [संगीत] गया यह बस लोगों की इंटरटेनमेंट के लिए कि लोग आते हैं खुश होते हैं बच्चे वगैरह आते हैं देखते हैं कि नई चीज है एक मुख्तलिफ अपना एनिमल रखा हुआ है बहुत सारे लोग एंटरटेनमेंट पिक्चर्स बनाते हैं बस एक तफरी एक बनाया ताकि लोगों को एंटरटेनमेंट का एक मौका मिले कराची में आला सान तालीमी बोट के तहत इंटर के इम्तिहान जारी आजो प्री इंजीनियरिंग और होम इकोनॉमिक्स का फिजिक्स का पर्चा है दोपहर में जनरल ग्रुप का रियाजी का पर्चा होगा चेयरमैन इंटर बोर्ड का कहना है तमाम इम्तिहान मरा किस पर दफा 144 नाफिटी मरा किस के तरफ फोटोस्टेट की मशीने दौरान इम्तिहान बंद [संगीत] रहेंगी कराची के इलाके नॉर्थ कराची में सिक्योरिटी गार्ड की फायरिंग से कचरा चुनने वाला नौजवान जाम हक मुकदमा दर्ज मकतूल के वालिद का कहना है सिक्योरिटी गार्ड रमजान बेटे के पेट में गोली मारकर फरार हो गया पुलिस ने निजी सिक्योरिटी कंपनी के तीन जिम्मेदारों को हिरासत में ले लिया है तहकीकात में इंक शफ हुआ कि निजी कंपनी ने गैर तरबियत याफ्ता गार्ड भर्ती किए हुए [संगीत] थे रहीम यार खान के इलाके खान बेला में डाकू की पुलिस मोबाइल पर फायरिंग दो पुलिस अहल का शहीद एक जख्मी डाकू फरार सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि पाच से जायद डाकू टेंट की दुकान पर वारदात करने आए पुलिस पहुंचने पर डाकू ने फायरिंग कर दी आईजी पंजाब का नोटिस रिपोर्ट [संगीत] तलब पिशा की ईदगा कॉलोनी के करीब ना मालूम अफराद का पीटीआई रहनुमा अली जमान एडवोकेट पर तशदूद अली जमान लेडी रीडिंग अस्पताल मुंत किल हालत खतरे से बाहर अस्पताल इंतजाम के मुताबिक अली जमान को तेज धार आले से जख्मी किया गया वजीर आला खैबर पख्तून खा अली अमीन गंडापुर ने अली जमान की अयादत की पानी पीटीआई ऑफिशियल एक्स अकाउंट से मुतजेंस हो गए जेल से राय के मुताबिक एफ आईए की टीम ने बानी पीटीआई से अडाला जेल में तफ्तीश की बानी पीटीआई ने अपने मुखला की मौजूदगी में सवालों के जवाब दिए तफ्तीश टीम में एडिशनल डायरेक्टर एफ आईए अयाज अहमद और सब इंस्पेक्टर मुनीब शामिल [संगीत] थे सेक्रेटरी जनरल पीपल्स पार्टी नैयर हुसैन बुखारी ने वजीर आला पंजाब से बानी पीटीआई को जेल में फराम की जाने वाली सहूलियत का नोटिस लेने का मुतालबा कर दिया कहा बानी पीटीआई को जेल मैनुअल से हटकर इजाफे सहूलियत दी जा रही है क्या जेल मैनुअल में किसी कैदी को एक्सरसाइज मशीन वक के लिए गैलरी फराम की जाती है बानी पीटीआई को जो सहूलियत दी जा रही है क्या वह जेल मैनुअल के मुताबिक हैं अडाला जेल होम डिपार्टमेंट के मातहत है वजीर आला पंजाब को नोटिस लेना चाहिए [संगीत] 9 मई मुकदमा की शाह महमूद कुरेशी से अडाला जेल में तफ्तीश जराय का कहना है कि लाहौर पुलिस टीम ने शाह महमूद कुरेशी से साढ़े घंटे तक तफ्तीश की शाह महमूद कुरेशी के पोली ग्राफिक वॉइस मैचिंग और दीगर टेस्ट किए [संगीत] गए पीटीआई रहनुमा उस्मान डार के खिलाफ 9 मई के 12 मुकद्दमा में जमानत मंजूर रावलपिंडी की इंस दद दहशतगर्दी अदालत ने गुजर्ता रोज वकला के दलाल के बाद फैसला महफूज किया था केस की समात इंस दद दहशतगर्दी अदालत के जज मलिक इजाज आसिफ ने की गजा पर बमबारी को 8 माह मुकम्मल कोई इसराइल को ना रोक सका 24 घंटों में मजीद 68 फलस्तीनी शहीद अल मकाजी कैंप पर हमले में चार और नुसरत कैंप पर हमले में पांच फलस्तीनी शहीद बतन हनीन में तीन फलस्तीन हों का कत्ल किया गया रूस के ने कहा कि मगरिब मुमा के मजम एटमी हथियार पर रूस के एटमी हथियारों का मुकाबला नहीं कर सकते ताहम उन्होंने वाज किया कि यूक्रेन में फतह के लिए रूस को एटमी हथियारों की जरूरत नहीं अमेरिका ने एटमी हथियारों की तादाद में इजाफे पर गौर शुरू कर दिया अमेरिकी मीडिया यह एकदाम रूस और चीन से मुकाबले की खातिर किया जा रहा है बाइडर ने एटमी हथियारों के इस्तेमाल के शराय से मुतालिक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर पर दस्तखत कर दिए [संगीत] लंदन में नेशनल हेल्थ सर्विस के अस्पतालों पर साइबर हमला लंदन के अस्पतालों ने दोबारा कागजी रिकॉर्ड्स का इस्तेमाल शुरू कर दिया मरीजों के खून टेस्ट रिजल्ट कंप्यूटर्स की बजाए कागज पर दिए जा रहे हैं बतान मीडिया के मुताबिक नेशनल हेल्थ सर्विस पर हमले में रूसी ग्रुप मुलस हो सकता है साइबर हमले के नतीजे में कई अस्पतालों में ऑपरेशंस फोन के टेस्ट और फोन की तब्दीली जैसे प्रोसीजर्स मुल्तवी करने पड़ गए [संगीत] नींद के मामले में पाकिस्तानी सबसे आगे 85 फीसद पाकिस्तानियों ने अपनी नींद को बेहतरीन कहा 15 फीसद अफराद की नींद में कमी की शिकायत कहा नींद खराब है ज्यादा नहीं आती गैले पाकिस्तान ने नया सर्वे जारी कर दिया भरपूर नींद लेने में पाकिस्तानी आलमी सतह पर हासिल की गई राय में सबसे आगे नजर आए आलमी सतह पर 68 फीसद ने अपनी नींद को अच्छा कहा जबकि 31 फस अपराध ने खराब करार दिया पाकिस्तान समेत दुनिया भर में आज ब्रेन ट्यूमर से आगाही का दिन मनाया जा रहा है इस साल ब्रेन ट्यूमर डे का थीम दिमागी सेहत और बीमारियों से बचाव है टी20 वर्ल्ड कप में कनेडा ने आयरलैंड को 12 रन से शिकस्त दे दी न्यूयॉर्क में खेले गए मैच में कनेडा ने आयरलैंड को जीत के लिए 138 रंस का हद दे दिया आयरलैंड की टीम सात विकेटों पर 125 रन बना सकी अमेरिका से तारीखी अपसेट शिकस्त के पाकिस्तानी शाय कीन का गमो गुस्सा उरूज पर बैटिंग बॉलिंग फील्डिंग तीनों शोबो में पाकिस्तानी खिलाड़ी नाकाम किसने कहां गलती की दुनिया भर के सोशल मीडिया पर अब तक बहस जारी आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हारिस रऊफ को चौका लगा फील्डर बाउंड्री पर क्यों नहीं खड़ा था मोहम्मद आमिर ने तीन वाइड बॉल क्यों की सुपर ओवर में अमरकी बल्लेबाजों ने गेंद विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों में होने के बावजूद बाय के चार रन कैसे बना लिए रिजवान उस्मान और फखर जमान कैसे हो गए अमरकी बॉलर्स के सामने हलकान क्या मिडल ऑर्डर में खेलने के लिए पूरे पाकिस्तान में सिर्फ शादाब खान ही बचा है बाबर आजम क्या अमरीकी बॉलर से भी घबरा गए कि शुरू में टुक टुक करते रहे तारीखी शिकस्त खाने वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम भारत के खिलाफ मैच खेलने न्यूयॉर्क पहुंच गई और पाकिस्तान की डोमेस्टिक क्रिकेट तबाह हो चुकी बुनियाद मजबूत नहीं होती तो ऐसे ही नताइवस्पेशल हम अपनी टीम को सपोर्ट करें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग प्रेशर से खिलाड़ी अच्छा नहीं खेल सकता [संगीत]

#ٰImrankhan #10Amheadlines #London #biden

#headline
#geoheadline#geonews#PakistanNews #Geotodaynews #todaynews #cyphercase #ciphercase

Geo News is Pakistan’s Number. 1 news channel, catering to a diverse audience with the latest updates on local and global political developments, sports, business, and entertainment. Known for its dedicated news services and top-notch coverage of breaking events, Geo News has established a markedly distinct position in the electronic media landscape. The ethos of transparency and accountability lies at the heart of Geo’s principles, solidifying its stature as one of the most trusted sources of information both within Pakistan and beyond.

Do not miss an important news update ever. Subscribe and hit the bell icon to subscribe to Geo News alerts https://bit.ly/3rDNo5j
Watch Geo News LiveStream: https://www.youtube.com/watch?v=O3DPVlynUM0
For More Videos Subscribe – https://www.youtube.com/geonews
For more Geo Digital Videos Watch on : https://www.youtube.com/channel/UCF0QNWftPjgTul56ANdm2xA

Visit our Website for More Latest Update – https://www.geo.tv/
 Twitter Urdu: https://twitter.com/geonews_urdu
 Twitter Eng: https://twitter.com/geonews_english
 Facebook Urdu: https://www.facebook.com/GeoUrduDotTv/
 Facebook Eng: https://www.facebook.com/GeoEnglishdotTV/
 Instagram Urdu: https://www.instagram.com/geourdudottv/
 Instagram Eng: https://www.instagram.com/geonewsdottv/
 TikTok: https://www.tiktok.com/@geonews

Geo | Geo News | Geo Today News|Geo News Updates | Geo News Live | Geo Youtube Channel | Geo Channel | Today Geo TV Live | Geo TV | Geo Live TV | Geo Live News | Geo Live | Geo News Live Streaming |Today News | Live News | Breaking News | Latest News | Pakistan Breaking News | Breaking News Today | News Headlines | Headlines News | Pakistan News | Headlines | Live News

24 comments
  1. Yeah Afghani naswari 😂😂ko cirect ka kya pata naswari tem😂😂😂😂😂 love you Pakistan ❤️❤️❤️ Balochistan zindabad ❤️❤️ Balochistan zindabad Pakistan zindabad 🇵🇰

  2. بےوقوف امریکہ سے پاکستان میچ ہارنا تھا نہ ہارتا تع پھر کھانے مال نہیں ملے گا

Leave a Reply