Russia Ukraine War: Azov सागर से यूक्रेन पर मिसाइलों की बौछार | Putin | Biden | NATO
[संगीत] और करीब ढाई साल से जारी यूक्रेन युद्ध में रूस ने वॉर प्लान में बड़ा बदलाव किया बड़ी खबर आप देखिए यह बहुत बड़ी खबर आपके सामने रूसी फिगेड एडमिरल मकार रोप से एक्शन जारी है अजो सागर से यूक्रेन पर मिसाइलों की बौछार की गई ब्लैक सी की जग है अब अजोम सी से हमले किए जाएंगे अजोम सागर से दागी गई चार कैलिबर मिसाइल ये बहुत बड़ा बदलाव रूस की रणनीति में आता हुआ नजर आ रहा है अजो सागर से यूक्रेन पर बड़े हम को अंजाम दिया गया समुद्र से कैलिबर मिसाइल के जरिए ताब तोड़ हमले यूक्रेन के खिलाफ किए गए और देखिए अब आपको दिखाते हैं कि आखिरकार अजव सागर से रूस के हमले जंगी प्लान में कितना बड़ा बदलाव है कुछ डिटेल्स आपके सामने देखिए रूस की नेवल फ्लीट के फ्रीगेट से मिसाइल अटैक किया गया है यूक्रेन के ड्रोन हमलों के खिलाफ रूस नेवी का यह बहुत बड़ा एक्शन है अजो सी से हमले यूक्रेन समेत नेटो देशों को चौकाने वाले हैं ब्लैक सी की जगह पहली बार अजो सागर से मिसाइल स्ट्राइक की गई है ब्लैक सी के अलावा अजो सागर भी यूक्रेन युद्ध में सामरिक और रणनीतिक तौर पर बहुत ज्यादा अहम है चार कैलीबर मिसाइलों ने यूक्रेन के कई इलाकों में जमकर तबाही मचाई है रूस की मिडनाइट स्ट्राइक से यूक्रेन को आधी रात के वक्त हुए इन हमलों से संभलने का कोई मौका तक नहीं मिला और अब आपको बताते हैं कि रूस की घातक स्कंदर मिसाइलों की खासियत क्या है देखिए रूस की कैलिबर मतलब सर्वनाश की गारंटी इन मिसाइलों से जल जमीन आकाश से स्ट्राइक संभव है अमर की टॉम हॉक मिसाइल से घातक है ये रूसी कैलिबर मिसाइलें इस मिसाइल की क्षमता 15 से 2500 किमी तक मार्ग क्षमता है इसकी बिल्कुल और आप देखें कैलिबर को रडार से पकड़ना बेहद मुश्किल होता है पिन पॉइंट एक्यूरेसी 100% इसकी बताई गई है और चलिए अब आपको दिखाते हैं समुद्र में रूस का चक्र भी आखिर कितना मजबूत है और यूक्रेन के लिए समुद्र से खतरा कैसे बढ़ गया है तो खबर क्या है समंदर में रूसी चक्रव्यू अजो सी चार युद्धपोत यहां पर तैनात किए गए हैं 20 कैलिबर मिसाइलों को यहां पर लगाया गया है ब्लैक सी की अगर बात की जाए आठ शिप्स को यहां पर तैनात किया गया है रूस की तरफ से 18 कैलिबर मिसाइलों को डिप्लॉयडी रियन सी की अगर बात की जाए तो आठ शिप यहां पर भी मौजूद है और 32 कैलिबर मिसाइल यहां पर डिप्लॉयडी खबर रूस ने कैलिबर मिसाइलों को लेकर जो खबर आ रही है वो है कैलिबर मिसाइलों के अलावा इस स्कडर मिसाइलों से भी अटैक किया गया स्कडर मिसाइल से यूक्रेन पर बड़े हमले को अंजाम दिया गया स्कडर मिसाइल ने यूक्रेन में भारी तबाही मचाई है तो हमले की तस्वीर इस वक्त हम आपको दिखा रहे हैं जो अजप सागर से हमला यूक्रेन के खिलाफ किया गया और एक और बड़ी खबर का रुख कर लेते हैं रूसी नेवी के साथ एयरफोर्स का बड़ा एक्शन देखने को मिला है रूसी एयरफोर्स ने रात भर की है स्ट्राइक रूस के सुखोई 25 विमानों से यह तमाम हमले किए गए हैं और इन हमलों का वीडियो भी शूट किया गया और आप देखिए पूरी रात कहर बनकर बरसते रहे यह लड़ाकू [संगीत] विमान और यूक्रेन के वर जोन से एक और बड़ी खबर आ रही है खार कोफ में रूस के हमले और तेज हो गए रूसी फोर्स ने दागे फ्लाइट बम बमबारी से खार कोफ कैसे धुआ हो गया ये आप तस्वीरें देखिए और अब आगे बुलेटिन में बात यूक्रेन युद्ध के बाद इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच हो रही जंग की लेबन बॉर्डर पर इजराइल की फौज किसी भी वक्त जंगी मोर्चा खोल सकती है हिज्बुल्लाह के खिलाफ होने वाले इस निर्णायक युद्ध पर अमेरिका ने अपना स्टैंड अप साफ कर दिया है अमेरिका ने कहा है कि हिज्बुल्लाह के खिलाफ जंग में इजराइल की वह पूरी तरह से मदद करेंगे और जंग को अमेरिका अब इजराइल के साथ मिलकर लड़ेगा तो लेबनान यूथ में अमेरिका की एंट्री तय है हिज्बुल्लाह के खिलाफ लड़ेगा अमेरिका इजराइल का साथ देगा अमेरिका यह बड़ी खबर किसी भी वक्त इजराइल और लेबनान में युद्ध शुरू हो सकता है फुल फ्लशड वॉर कभी भी शुरू हो सकती है इजराइल हिजबुल्ला युद्ध में अमेरिका की एंट्री त है अमेरिका ने साफ कहा अगर वास्तविक युद्ध होगा तो अमेरिका अपने सहयोगी यानी इजराइल के साथ लड़ेगा लेबनान बॉर्डर इजराइल में भारी तादाद में सैनिकों की तैनाती है हिजबुल्लाह के साथ पूर्ण युद्ध की स्थिति में अमेरिका ने इस सप्ताह इजराइल में बड़ी रणनीति को तय किया और देखिए इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच होने वाली निर्णायक जग पर अमेरिका की पूरी रणनीति समझ लीजिए क्या कर रहा है अमेरिका इजराइल हिज्बुल्लाह की जंग में अमेरिका एंट्री का फैसला बहुत ज्यादा अहम मोड़ के तौर पर देखा जा रहा है लेबन के खिलाफ अमेरिकी ऐलान से अब विश्व युद्ध की आशंका भी बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी क्योंकि अमेरिका अब लेबनान जंग में इजराइल की सीधी मदद करेगा और रूस और ईरान और इससे ज्यादा भड़क सकते हैं लेबन बॉर्डर पर इजराइल ने आईडीएफ की बड़े पैमाने पर तैनाती कर दी है लेबन बॉर्डर पर किसी भी वक्त मोर्चा खुलेगा और जंग शुरू होने वाली है अब अमेरिका भी इस जंग में सीधे तौर पर उतरेगा अमेरिका ने साफ कह दिया है कि अब वह मिलकर हिज्बुल्लाह का जड़ से खात्मा करेगा बिल्कुल और कुछ ही घंटों के अंदर इजराइल लेबन में युद्ध शुरू हो सकता है यह कहा जा रहा है इसके पीछे पहली वजह है हिज्बुल्लाह ने 7 अक्टूबर से भी बड़े हमले की धमकी दे दी है दूसरी वजह है इजराइल ने बॉर्डर पर टैंक और मिसाइलों की तैनाती कर दी है चौथी वजह है इजराइल ने थ्री लेयर डिफेंस सिस्टम को एक्टिव कर दिया है और चौथी वजह हिज्बुल्लाह को ईरान रूस से भारी तादाद में हथियार मिले हैं पांचवी वजह आपके सामने यूएन चीफ ने चेतावनी दी है युद्ध हुआ तो लेबन अगला गाज बन सकता है और अगली बड़ी खबर का रुख कर लेते हैं लेबन में इजराइल को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है स्ट्राइक में जिहादी ग्रुप का लड़ाका ढेर हो गया है आईडीएफ ने अमान रतमा को मार गिराया है हमास के लिए वेपन सप्लाई करने का अमान काम करता था गाइडेड बम से अमान के वाहन को निशाना बनाया गया और यह निशाना इतना अचूक था कि एक ही झटके में अमान का खा हो गया और अब आगे बात नीट यूजी एग्जाम विवाद को लेकर इस बीच केंद्र सरकार ने कल रात 9:00 बजे एक बड़ा फैसला लेते हुए एनटीएस सुबोध कुमार सिंह को हटा दिया है प्रदीप सिंह खौला को नया नियुक्त किया गया है इस बीच आज होने वाली नीट पीजी एंट्रेंस परीक्षा को भी फिलहाल के लिए स्थगित कर दिया गया है दूसरी तरफ पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ एक्शन जारी है यूपी के कुशीनगर में नेट पेपर लीग को लेकर सीबीआई ने एक कोचिंग संचालक के साथ दो युवकों को पूछताछ के लिए बुलाया है लेकिन कोचिंग संचालक फरार हो गया टीम ने एक युवक को फिलहाल हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की है वहीं झारखंड के देव घर में नीट एग्जाम विवाद में झारखंड पुलिस ने शनिवार को छह लोगों को गिरफ्तार भी किया है और इससे जुड़ी एक और बड़ी खबर पेपर लीक पर मचे घमासान के बीच एक और परीक्षा स्थगित कर दी गई नीट पीजी प्रवेश परीक्षा को स्थगित किया गया आज दरअसल होनी थी नीट पीजी प्रवेश परीक्षा परीक्षा की नई तारीख का ऐलान बहुत जल्द होगा जो कहा जा रहा है राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड जल्द करेगा नई तारीखों का ऐलान [संगीत] एक और और बड़ी खबर का रुख कर लेते हैं नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने पर कांग्रेस ने बड़ा हमला किया है मोदी सरकार एक पर रीक सरकार बन चुकी है राहुल गांधी ने हमला बोला है नीट को लेकर देश का युवा प्रदर्शन कर रहा है तो बड़ा हमला कांग्रेस की तरफ से तो नीट पीजी पेपर कैंसिल होने के बाद चौतरफा विरोध होने लगा है फामा डॉक्टर्स एसोसिएशन के साथ कई संगठनों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है क्या कहा जा रहा है आप देखिए जो नीट पीजी का एग्जामिनेशन को पोस्टपोन कर दिया गया है यह बहुत ही संवेदनशील मामला है हम सभी लोग इसे दुर्भाग्यपूर्ण मान रहे हैं क्योंकि बच्चे अपने सेंटर पर पहुंच चुके थे जहां पर उनका एग्जामिनेशन होना था जिस शहर में उनकी सेंटर पड़ी थी वो वहां पहुंच चुके थे और मैं बच्चों से दोबारा से आवेदन करता हूं कि वह चिंता ना करें मैं समझता हूं कि यह स्थिति गंभीर है और मैं आवेदन करता हूं अपने माननीय स्वास्थ्य मंत्री से स्वास्थ्य मंत्रालय से नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन से कि वह आगे आकर के बताएं कि क्या रीजन था कि नीट पीजी को पोस्टपोन करना पड़ा हम सब जानते हैं कि देश के अलग-अलग इलाकों से लोग जाते हैं दूसरे जगह एग्जाम देने छात्र जाते हैं परीक्षा देने के लिए लेकिन यह सरकार इतनी विफल हो चुकी है कि हर जगह वह छात्रों और युवाओं के मुद्दे पर छात्रों और युवाओं के सवालों पर विफल दिखाई दे रही है और अब आपको आगे दिखाते हैं कि अचानक नीट पीजी परीक्षा स्थगित होने के मायने क्या है आखिरकार सरकार को यह फैसला क्यों लेना पड़ा बिग वॉल पर कुछ डिटेल्स आ गई है फटाफट आपको बता दें देखिए नीट पीजी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया और आज सुबह 9:00 बजे से शुरू होने वाली थी ये नीट पीजी परीक्षा रात 10 बजे स्वास्थ्य मंत्रालय ने पेपर पोस्टपोन करने का फैसला किया करोना बिल्कुल और देखिए रात को फैसला लेने से लाखों जो छात्र हैं वो बेहद परेशान हो गए हैं दूसरे शहर से आ वाले छात्र रात को ही सेंटर्स के पास पहुंच गए थे जो जानकारी आ रही है और देखिए कई छात्रों को रास्ते में पता चला कि पेपर स्थगित हो गया है और डीजी तक को चेंज कर दिया गया बच्चों के साथ अभिभावक भी पूरी रात परेशान रहे क्योंकि वो मूवमेंट कर चुके थे उस सेंटर के लिए जहां उनके बच्चों की परीक्षा रखी गई थी क बिल्कुल अब इससे सवाल क्या खड़े हो रहे हैं अगर पोस्टपोन किया गया और करना ही था तो पहले क्यों नहीं इसको किया गया यह बड़ा सवाल खड़ा होता है अगला बड़ा सवाल पेपर से 11 घंटे पहले रात को क्यों पेपर पोस्टपोन करने का जो फैसला है वो लिया गया कुमार कुंदन इस वक्त हमारे साथ जुड़े हैं कुमार बड़ी हैरानी की बात है कि लगातार जो छात्र हैं नीट यूजी परीक्षा पेपर लीक को लेकर आक्रोशित है सरकार से जवाब मांगा जा रहे है और अब नीट पीजी परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया क्या वजह सामने आ रही है देखिए ना अगर आप सीक्वेंस ऑफ इवेंट में जाएंगे तो जिस हिसाब से नीट बीटी परीक्षा नीट यूजी परीक्षा के बाद से जो वापो का माहौल पैदा हुआ है देश में उसके बाद लगातार उसके बाद ने पजी परीक्षा में नेट में बोल रहा हूं नेट में जो गड़बड़ी पाई गई खास करके एमएच के साइबर सेल ने दिया उसके बाद से सरकार किसी भी तरीके का कोई भी ऐसा कदम नहीं उठाना चाहती जिससे की कहीं कोई कंफ्यूजन हो एक्शन में धर्मेंद्र प्रधान दिख रहे हैं और बारबार व बात कह रहे हैं कि एग्जामिनेशन में जो भी त्रुटी है हम उसको दूर करने की कोशिश कर रहे हैं बकायदा एनटी के डीजी तक को हटाया गया है और कमेटी गठित करके कोशिश की जा रही है कि किसी भी तरीके से वो सारे लूप हॉल्स जिसको कि अब तक नहीं कैडर किया गया था उसको जो है किया गया पहली बात दूसरी बात जहां तक अभी जो एग्जामिनेशन कैंसिल हो रहे हैं उसके पीछे एनटी ने कहा था कि लॉजिस्टिक इशू है और कुछ अनअवॉइडेबल सरकमस्टेंसस है इसका मतलब यह साफ है कि कुछ ऐसे तत्व है या कुछ ऐसे शरारती तत्व है जो बारबार जो सिस्टम है एनटी का उसको भेद रहे हैं और क्वेश्चन लीक कर रहे हैं जिसकी जानकारी सरकार तक पहुंच चुकी है यही वजह है कि किसी भी एग्जाम से पहले उनको अगर इस तरह का थोड़ा सा वे फिलर्स मिलता है तो सरकार उसको कैंसिल कर रही है और कह रही है कि हम दोबारा से एग्जाम करेंगे और इसके पीछे की वजह यही है करोना कि सरकार उस अभेद किले को बनाना चाहती है जिससे कि पेपर लीक ना हो सके क्योंकि एक बार पेपर लीक होता है तो बहुत बदनामी भी होती है छात्रों को भी परेशानी होती है और बुल गुन और ऐसा लग रहा है कि तमाम खामियों के बीच अब सरकार एक्शन मोड में आ गई है इसीलिए ना सिर्फ परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है बल्कि एनटी के डीजी तक को बदलने का फैसला सरकार ने ले लिया बहुत शुक्रिया इस जानकारी के लिए आगे बढ़ते हैं नेट पेपर लीक मामले में सरकार का एक्शन अब सीबीआई करेगी नीट परीक्षा में गड़बड़ी की जांच एक लंबे अरसे से इसकी मांग की जा रही थी शिक्षा मंत्रालय ने यह बड़ा फैसला ले लिया [संगीत] है और देखिए एक और बड़ी खबर नीट यूज के 1563 छात्रों का आज री एनेशन हो रहा है ग्रेस मार्क्स मिले बच्चों का री एग्जाम हो रहा है छह सेंटर्स पर एक ही शिफ्ट में इस परीक्षा को कंडक्ट करवाया जाएगा 30 जून को आएगा नीट यूजी का [संगीत] रिजल्ट और सरकार के फैसले के बाद नीट यूजी रिएग्जामिनेशन आज होने जा रहा है और देखिए क्या उसकी स्ट जीी है और कैसे उसको रिकंडक्ट कराया जा रहा है ग्रेक्स मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों का रिएग्जामिनेशन कराने का फैसला किया गया था परीक्षा छह शहरों में आयोजित की जाएगी और परीक्षा के लिए छह नए टेस्ट सेंटर्स भी करोना बनाए गए हैं बिल्कुल और देखिए विपिन दोपहर 2 बजे से शाम 5:2 तक ये परीक्षा होगी एनटीएस सेंटर्स पर ऑब्जर्वर्स को मौजूद रहेंगे जो जानकारी सामने आ रही है हां और इसके साथ-साथ एक बड़ी खबर आ रही है पेपर लीक मामले में सरकार की बहुत बड़ी कारवाई एनडीए के डीजी सुमोद कुमार को फिलहाल उनके पद से हटाने का बीती रात फैसला किया गया प्रदीप सिंह खौला जो कि कर्नाटक कैडर के आईएस अधिकारी हैं उनको एनटी का नया डीजी नियुक्त किया गया है कर्नाटक कैडर के आईएस रहे हैं प्रदीप सिंह रोला [संगीत] और अगली बड़ी खबर का हम रुख कर रहे हैं दिल्ली में 5वी जीएसटी परिषद की बैठक हुई काफी अहम यह बैठक और बड़ी खबर क्या है बैठक के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीता रमण के बड़े ऐलान सभी सोलर कुकर पर 12 फ जीएसटी रेलवे प्लेटफार्म टिकट जीएसटी के दायरे से बाहर होगा कार्टन बॉक्स पर 12 फ की जीएसटी इस फैसले से हिमाचल और जम्मू कश्मीर के सेब किसानों को फायदा मिलेगा दूध के डि पर 12 फस जीएसटी की सिफारिश की गई [संगीत] है और सरकार ने कई बड़े संकेत जीएसटी को लेकर दिए है इस बीच खबर यह कि पेट्रोल और डीजल को भी अब जीएसटी के दायरे में लाने की तैयारी है जीएसटी के दायरे में लाने के लिए राज्यों को एक मत करना होगा निर्मला सीतारमन का बहुत बड़ा बयान केंद्र सरकार पेट्रोल डीजल को जीएसटी के परिधि में लाना चाहती है [संगीत] तो पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने क्या कहा व आप सुनिए द जीएसटी एस इट वास ब्रॉट इन बाय श्री अरजुन जेटली इज टू हैव द पेट्रोल एंड डीजल इन जीएसटी इट इ अप टू द स्टेट्स नाउ टू से ऑलराइट वल ल कम टूगेदर एंड गेट इन टू जीएसटी देर फोर कम इन टू द काउंसिल एंड देन डिसाइड ऑन व्ट विल बी द रेट सो द इंटेंट ऑफ द सेंट्रल एंड इंटेंट ऑफ माय लेट प्रेडिसेसर वास क्लियर वी वांट द जीएसटी टू इंक्लूड पेट्रोल एंड डीजल बट इट्स अप टू द स्टेट्स
WATCH LIVE 24×7: https://www.youtube.com/watch?v=nSpwwcHVp80
रूसी फ्रिगेड एडमिरल मकारोव से एक्शन, अजोव सागर से यूक्रेन पर मिसाइलों की बौछार
ब्लैक सी की जगह अब अजोव सी से हमले.अजोव सागर से दागी गई 4 कैलिबर मिसाइल .
#russiaukrainewarupdate #putin #zelenskyy #nato #america #warzone #warzone2 #internationalnews #tv9bharatvarsh
#tv9bharatvarsh #tv9newslive #tv9bharatvarshlive #live #livenews #livenewsstreaming #livenewsupdate #livenewsinhindi #livenewshindi #livenewstoday #livenow #hindinews #hindinewslive #hindinewsvideo #newslive #breakingnews #breakingnewslive
Live Now | Live News Streaming | Live News Update | Live News Hindi | Live News Today | Hindi News | Hindi News Live | Hindi News Video | News Live | Breaking News | Latest News
टीवी 9 भारतवर्ष के साथ देखिये देश-विदेश की सभी महत्वपूर्ण और बड़ी खबरें | Watch the latest Hindi news Live on the World’s Most Popular News Channel on YouTube.
TV9 Bharatvarsh News Channel:
टीवी9 भारतवर्ष हिंदी न्यूज़ का सबसे विश्वसनीय चैनल है। यहाँ आपको राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल से जुड़ी नवीनतम समाचार मिलेंगे। टीवी9 भारतवर्ष पर लाइव खबरें और ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए बने रहें।
About Us:
TV9 Bharatvarsh is the country’s most trusted Hindi news channel. It covers the latest news in politics, national and world affairs, entertainment, Bollywood, business, and sports categories, delivering reliable information across all platforms – TV, internet, and mobile.
————————————
Subscribe to TV9 Bharatvarsh Youtube Channel: https://goo.gl/udchcy
Download TV9 Bharatvarsh APP: https://onelink.to/u2q82y
For the Latest News visit: https://www.tv9hindi.com/
Follow us on Facebook:https://www.facebook.com/TV9Bharatvarsh/
Follow us on Twitter: https://twitter.com/TV9Bharatvarsh
Join Tv9 Bharatvarsh Whatsapp Channel: https://tinyurl.com/yc5ny3wy
Follow us on Instagram: https://www.instagram.com/tv9bharatvarsh/
Subscribe to our other Popular YouTube Channels:
TV9 Hindi News: https://www.youtube.com/@TV9Hindi_News
Sports 9: https://www.youtube.com/@Sports9
47 comments
❤❤
America dunia attack
Putin Iran Iraq Syria Lebanon Yamen Hamas Hezbullah Hotis Ansarul Islam North Korea China Quba Venzvella Belarus Vitnam zendabad
Zalanski Joker ne America ke chakkar mein Apna pura desh barbad kar liya.
Putin 🐯🐯🐯🐯🐯 Lion hai
isme chillane wali kya baat hai bhai? Russ ne kab hamla nahi kiya hai ukraine par aur lebnon aur isreal me yudh? To abhi tak kya ho raha tha bhai?
Bjp =paper leak and dangai party..
Biden ଙ୍କ କାର୍ଯ୍ୟକାଳ ରେ 3ୟ ବିଶ୍ଵ ଯୁଦ୍ଧ ହେବ ଏହା ସତ୍ୟ କିନ୍ତୁ ଆମେରିକା ଭାଗ ଭାଗ ହେବ
❤❤❤❤❤
I support Putin ❤❤❤❤❤❤❤
NATO ka ant nischit h 😂😂
Jabtak tanasahi modi pm rahenge tabtak paper leak hote rahange
Putin 💀 Biden 🦄
Gg
Ranniti to Aamrika ne Yeman ke khilaf bhi ki thi..kya Huwa 😅😅
Rusne sab kus Keya , lekin Rus Nehi jitega Ukrainse
Russia long life
🌷 🇫🇷 🇮🇳 🇮🇷 🇪🇭 🌷🙏🙏 💪💪💪
इस्रायल अमेरिका के पास एयर स्ट्राइक के अलावा कुछ नहीं कर सकते।
नीट विवाद में शामिल सभी भ्रष्टाचारी एक ही समुदाय के हैं।
Pelistine jindabad godi media shameless
कमजोर पत्रकारिता, नक्शे में अजोव सागर कहा है यह भी दिखाना चाहिए था
Who's making this control😊😊 World War created for this world ends, it's a😍😍😍 wrong❌❌❌ policy created by America after Second World War. Thanks🌹🙏🙏🙏
We support Israel ❤
😆😆😆 Russia 💪🖕 km2.000🔥🔥🔥🇺🇦
Iran 🇱🇰🇵🇸 km 2.000🔥🔥🚁🪤🇮🇱🇺🇸
Pls location mention 😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢
Dharmendra pradhaan par bhee koi bharosa nahi hai
10 साल लूटने के बाद अब ख्याल आया पेट्रोल डीजल पर जीएसटी लाना है l
Pl.Bottom Slide + In English too.,Hindi I Know to understand.
Peper lik.. Jitne modi modi krne wale hai. Ab ohi presan dikh rahe hai…
Israel men Palestinian women is more than women
भारत के न्यूज चैनल आज उसी तरह की खबरें परोसते है जैसे कोइ एक्शन थ्रिलर फिल्म जिसमे सबसे पहले लिखा आता है कि फिल्म के सभी चरित्र काल्पनिक हैं और कहानी का कोई भाग सत्यता पर आधारित नही है। ठीक वैसे ही हमारे सभी news चैनल को सबसे पहले एक आवश्यक सूचना देनी चहिए कि न्यूज बुलेटिन का प्रसारण मनोरंजन के वास्ते है वास्तविकता से इसका कोई लेना देना नहीं है।
Abe tere aseke tase channel
Yah Sarkar vifal rahi hai 10 sal lag Gaya isko vyavastha sudharne mein pahle to itni gadbada nahin ho rahi thi jitni gadariya is bhajpa shasan mein hua hai
Pehle Suna Tha Russia Ka Yudhpot Moskva Ukraine Ne Samundar Main Attck Kar Ke Use Samundar Main Dabo Diya Tha Us Ke Baad Morkva Pe Vi Attck Kar Ke Samundar Main Dabo Diya Tha Phir Kaise Morkava Se Russia Attck Kar Rha Ukraine Pe Is Ka Matlab Morkva Samundar Se Nikaal Liya Giya Hoga ENGLAND ( UK )
Putin zindabad Putin is global and great leader. Bidon is fool
America russ se kyon nahi lad leta bas kamjor dekh kar hi takat dikhata h
बहरों को न्यूज़ सुनाता आदमी। वोभी बिना सिर पैर की।
वेरी गुड अमेरिका
वेरी गुड इजरायल
Ab creamia bridge🌉🌉 game over🎮❌🎮❌
Great Russia
Volodimir Putin is most powerful president of Russia in the all world 🌎🌍
💣💣
I say that this struggle will not end yet and will continue for years.
तू देश को बर्बाद कर रही है