Russia Ukraine War: Zelenskyy ने जंग के बीच क्यों बदला Senior Ukrainian Army Commander?|America|N18G

[संगीत] रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध जितना पुराना हो रहा है उतना ही खतरनाक रूप लेता जा रहा है दोनों ही देशों की ओर से एक दूसरे पर बम रॉकेट्स मिसाइलों की बौछार जारी है एक और रूसी सेना ने यूक्रेन पर जबरदस्त दबाव बनाया हुआ है जैसे-जैसे रूसी हमले बढ़ते जा रहे हैं वैसे-वैसे यूक्रेन अपने एक-एक इलाकों पर से पीछे हटता जा रहा है तो वहीं यूक्रेन भी पश्चिमी मदद के पहुंचते ही रूस पर अटैकिंग मोड में आ गया है पिछले दिनों रूस की ओर से यूक्रेन के कई इलाकों पर कब्जा जमाने के बाद से यूक्रेन बैकफुट पर आ गया था ऐसी आशंका थी कि रूस के कड़े तेवरों के सामने यूक्रेन जल्द ही घुटने टेक देगा मगर यूक्रेन सेना ने भी हार ना मानते हुए रूसी सेना पर भीषण पलटवार किया है दोनों ही खेमों के इरादों को देखने से साफ जाहिर है कि फिलहाल युद्ध का अंत काफी दूर है इस बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने पुराने फैसलों को दोहराते हुए एक बार फिर चौकाने वाला फैसला ले डाला है युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन के पूर्वी इलाके में सेना का नेतृत्व कर रहे एक हाई रैंक मिलिट्री अफसर को जेलेंस्की ने फायर कर दिया है जेलेंस्की के अचानक से लिए गए इस कदम से सब हैरान हैं बताया जा रहा है कि इस फैसले से सैन्य यूनिट को एक बड़ा धक्का पहुंचा है दावा किया जा रहा है कि अफसर पर रूसी हमले के दौरान सत्ता का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगा है हालांकि जेलेंस्की का यह चौकाने वाला कदम ऐसे समय पर आया है जब यूक्रेन ने युद्ध के लगभग ढाई साल बाद भी कई महीनों तक पूर्वी इलाके में रूसी सेना को रोकने के लिए संघर्ष किया है जेलेंस्की ने बताया कि यूक्रेन के आर्म फोर्स के जॉइंट यूनिट के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल यूरी सोडो की जगह ब्रिगेडियर जनरल एंड्री गंतो को चुनने का फैसला किया है हालांकि जेलेंस्की ने वरिष्ठ कमांडर की बर्खास्तगी के कारणों के बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है मगर बताया जा रहा है कि यूक्रेन राष्ट्रपति का यह फैसला एजो ब्रिगेड के एक कमांडर की आलोचना के बाद सामने आया है जिसमें एजो कमांडर बगडा क्रोटेक ने एक दिन पहले स्टेट ब्यूरो इन्वेस्टिगेशन में शिकायत दर्ज कराई थी जिसमें सोडो की जांच की मांग की गई थी दावा किया जाता है कि क्रोटो विच ने सोडो पर कई आरोप लगाए थे साथ ही मोर्चे पर यूक्रेन सैनिकों की मौत के लिए उन्हें दोषी ठहराया था यूक्रेन के पूर्वी छोर पर पकड़ कमजोर होने के पीछे भी सोडो की भूमिका पर सवाल उठाए थे कहा तो यह भी गया कि रूस से पराजित और परास्त यूक्रेन कई महीनों से बैकफुट पर है रूसी सेना लगभग हर हफ्ते पूर्वी इलाके में नए गांवों पर दावा कर रही है लेकिन कोई बड़ी सफलता हासिल नहीं कर पाई है बताया जाता है कि सोडो इस साल 11 फरवरी से संयुक्त बलों के कमांडर हैं उन्होंने 2023 में नेस्क ऑपरेशनल कमांड को भी लीड किया था सोडो की जगह लेने वाले हना तोव ने पहले दो 2022 से साउथ ऑपरेशनल कमांड के डिप्टी कमांडर के रूप में काम किया था यूक्रेन राष्ट्रपति की घोषणा के बाद क्रोटो विच ने लिखा कि टोव एक बहुत अच्छे अधिकारी हैं मुझे उम्मीद है कि सामने की खबर बेहतर होगी बहरहाल मुश्किल दौर से गुजर रहे यूक्रेन को बाहर के साथ साथ अंदरूनी जंग में भी जीत हासिल करनी होगी नहीं तो आने वाले दिन बेहद मुश्किल भरे रह सकते [संगीत] हैं m

The older the war between Russia and Ukraine, the more dangerous it is becoming. Both countries continue to bombard each other with bombs, rockets and missiles. Ukrainian President Zelensky, repeating his old decisions, has once again taken a shocking decision. Zelensky has fired a high-ranking military officer who was leading the army in the war-torn eastern region of Ukraine. Everyone is surprised by this sudden step taken by Zelensky

रूस और यूक्रेन के बीच का युद्ध जितना पुराना हो रहा है उतना ही खतरनाक रूप लेता जा रहा है. दोनों ही देशों की ओर से एक दूसरे पर बम, रॉकेट्स, मिसाइलों की बौछार जारी है. यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अपने पुराने फैसलों को दोहराते हुए एक बार फिर चौंकाने वाला फैसला ले डाला है. युद्ध से जूझ रहे यूक्रेन के पूर्वी इलाके में सेना का नेतृत्व कर रहे एक हाई रैंक मिलिट्री अफसर को जेलेंस्की ने फायर कर दिया है. जेलेंस्की के अचानक से लिए गए इस कदम से सब हैरान हैं.

#russiaukrainewar #zelenskyy #putin #ukraine #russia #moscow #kyiv #ukrainnews #ukrainewar

देखिये लोकल खबरें, लोकल अंदाज़ में सिर्फ KADAK NEWS Channel पर

KADAK is an Indian Hindi news channel which provides local as well as national news 24*7 with detailed news coverage. KADAK also covers Local regional stories, Entertainment News, Political News, Election News, Sports News, Cricket and Lifestyle Updates.

#KADAK

Follow us:
Facebook:http://bit.ly/2lRMjaY
Website: https://hindi.news18.com/
Twitter: https://twitter.com/HindiNews18

6 comments
  1. Tu keh raha he Russ ko itna Safalta nahi mili, Russ Ne Itna Jagah Hadap liya UKRAINE ka , Tere ko dekai nahi deta he kiya, DARU PIKE BAITA HE KIYA😂

Leave a Reply